वैक्सीनेशन, आशाओं के मानदेय भुगतान तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी बेहद नाराज

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिये अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से न होने, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी ढिलाई न बरती जाये। धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि प्रतिदिन किये जा रहे टीकाकरण कार्य में और तेजी लाई जाये।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित डीसीपीएम का स्पष्टीकरण लिया जाये और कार्य संतोषजनक न मिलने पर एक सप्ताह का वेतन काटते हुये सेवायें समाप्त करने पर भी विचार किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि डीसीपीएम प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर आशाओं के भुगतान की समीक्षा करें तथा लम्बित मानदेय का भुगतान तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

सरकार द्वारा चिन्हित निर्धन परिवारों के निःशुल्क उपचार के लिये संचालित योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाकर समस्त पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा धीमी प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारी के प्रति कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि 09 अगस्त 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान जनपद के सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चत करें। पात्र लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव/वार्ड की आशा को पहले से उपलब्ध करा दी जाये है। ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों व योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहनता से समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *