- आशाओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में देरी पर जिलाधिकारी नाराज
- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करायें
- कोविड वैक्सीनेशन बढ़ायें। आयुष्मान कार्डो के कार्य में प्रगति लायें
जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि मानव जीवन को इस भंयकर वायरस से बचाने के लिये जिले में मेगा अभियान चलाकर समस्त विकास खण्डों में, वृह्द स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन कराया जाये। जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज लगवायें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। टीकाकरण ही एक मात्र बचाव है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान में देरी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आशाओं को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिये। बताया गया कि पटियाली में 90 प्रतिशत, सोरों में 94 प्रतिशत तथा कासगंज में 95 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का ही भुगतान हुआ है।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 89 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का निर्माण किया जाना था, जिनमें से 54 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का निर्माण पूरा हो गया है, 35 पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शीघ्रता के साथ इन सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों का निर्माण कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें। एमओआईसी स्वयं क्षेत्र में जाकर इन सेन्टरों का निर्माण कार्य चैक करें और रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्डों की गति तेजी से बढ़ाने के भी सख्त निर्देश दिये। बैठक में एमओआईसी अमांपुर के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका वेतन रोकने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, एसीएमओ, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।