ताकि समय से हो सके उपचार तथा टीकाकरण
कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हींकरण तथा सूचीबद्व किये जाने हेतु एक विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है।
प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद कासगंज में भी यह अभियान 16 सितम्बर 2021 तक संचालित है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभायें तथा समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिससे ज्वर पीड़ितों का समय से उपचार तथा टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा सके।