बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया मे भाग लेने वाले सभी संबंधितों का प्रथम डोज व द्वितीय डोज वैक्सीनेशन लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जनपद कासगंज के ऐसे समस्त केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन अवस्थित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा द्वितीय डोज वैक्सीनेशन की सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है वे प्रत्येक दशा में अपने विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सीनेशन कराकर नियत प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *