• दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया है कलेक्ट्रेट पर नामांकन स्थल।

  • जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जनपद कासगंज में अवस्थित विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसके तहत 25 जनवरी को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 01 फरवरी 2022, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 02 फरवरी को, नाम वापसी 04 फरवरी को, मतदान 20 फरवरी तथा मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी। लोक अवकाश को छोड़कर किसी भी दिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन किये जा सकंेगे।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये कलेक्ट्रेट पर तीनों विधान सभा क्षेत्रों 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिये नामांकन स्थल को बहुत ही सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से बैरीकेटिंग लगाकर दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने अपरजिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण कर समस्त नामांकन व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विधानसभा क्षेत्र कासगंज के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कक्ष संख्या 28 में, विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या 33 में तथा विधानसभा क्षेत्र पटियाली के लिये न्यायालय सहायक आयुक्त स्टाम्प कक्ष संख्या 34 में नामांकन स्थल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता और धारा 144 लागू है। इसका शतप्रतिशत पालन करने में सभी सहयोग करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *