कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच प्रत्याशियों के जमा हुये नामांकन पत्र।
कासगंज (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने गुरूवार को जनपद कासगंज में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा होने के दौरान विकास खण्ड सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली सहित समस्त सातों विकास खण्डों के नामांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिये पूरे दिन व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी। समस्त नामांकन केन्द्रों पर पुलिस फोर्स लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थायें की गई थीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिये गुरूवार को जनपद के सातों विकास खण्डों के नामांकन केन्द्रों पर उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये तथा अपरान्ह 3 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई। 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय रहेगा। शनिवार 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होना है। मतदान गुप्त मत द्वारा होगा। नामांकन से मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होगी।
गुरूवार को विकास खण्ड कासगंज में 01, सोरों में 03, सहावर में 02, अमांपुर में 01, पटियाली में 01, सिढ़पुरा में 01 तथा गंजडुण्डवारा में 03 प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये।