कासगंजः उप जिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार ने बताया कि तरूण कुमार पुत्र महेन्द्र पाल ने गॉव खड़िया पोस्ट नमैनी का सामान्य निवास प्रमाण पत्र फर्जी साक्ष्य लगाकर जारी करा लिया गया है। तहसीलदार कासगंज की रिपोर्ट के अनुसार जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति ढोलना का रहने वाला नहीं है।
अतः गोपाल तरूण कुमार पुत्र महेन्द्र पाल ने गॉव खड़िया पोस्ट नमैनी का सामान्य निवास प्रमाण पत्र संख्या 711212002184 दिनांक: 13-02-2021 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इस प्रमाण पत्र का कहीं भी उपयोग मान्य नहीं होगा।