- जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
- प्रत्याशियों ने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अफसरों को सौंपा नामांकन सैट
कासगंज। विधान सभा निर्वाचन के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए जनपद में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। शुक्रवार को तीनों विधान सभाओं से भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, समर्थक जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से सभी एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां तीनों प्रत्याशियों ने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अफसर के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र सौंपा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र कासगंज सदर, अमांपुर एवं पटियाली के भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की तैयारी में सुबह से ही जुट गए। कासगंज विधान सभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर से हरिओम वर्मा एवं पटियाली से ममतेश शाक्य समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां भाजपा जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी समेत अन्य भाजपा नेता पहुंचे। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषित किए गए भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन से पूर्व शूकर क्षेत्र सोरों पहुंचकर हरपदी गंगा का विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। तत्पश्चात भगवान वराह मंदिर पहुंचकर दर्शन किए भोग प्रसाद के बाद महंत स्वामी विदेहानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। कासगंज के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत ने रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम पंकज कुमार को अपना नामांकन सौंपा। अमांपुर के प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने अपना नामांकन सहावर के एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर रविंद्र कुमार को नामांकन पत्र दिया। पटियाली के प्रत्याशी ममतेश शाक्य ने अपना नामांकन पटियाली के एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रेम नारायण सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप, शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह बघेल, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, डा. बीडी राना, महेंद्र राना, प्रवेंद्र राना, जयसिंह वर्मा, खूब सिंह, सीमा शाक्य, डा. सांत्वना पाराशर, नीतू सिंह, डा. मिथलेश राना, रानू वर्मा, कृष्णकांत वशिष्ठ, यशवीर राजपूत, नम्रता त्रिवेदी, रविंद्र ब्रह्मचारी, संजय दुबे, आदित्य कांकोरिया, हेमंत पंडित, ब्रजेश उपाध्याय, मिथुन गुप्ता, अभिषेक पुंढीर, प्रेमनरायण राजपूत, रणजीत प्रधान, श्यामू यादव, हरी सिंह बघेल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।