महिला कल्याण विभाग द्वारा मां बेटियों को बेबी मसाज किट व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
कासगंज (सू0वि0):जनपद में मिशन शक्ति के तहत बुधवार को सामु0स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर कासगंज तथा सोरों एवं प्राथ0स्वा0 केन्द्र नदरई पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला कल्याण विभाग के माध्यम से इन केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बालिकाओं और माताओं को उपहार वितरित कराकर सम्मानित कराया गया।
सामु0स्वा0केन्द्र अशोक नगर पर महिला कल्याण विभाग अधिकारी रितु यादव, सामु0 स्वा0 केन्द्र अधीक्षक डा0 आकाश सिंह द्वारा बेबी मसाज किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को 1090 वूमेन पावर, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बूलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेटेड हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्प लाइन की जानकारी दी गई। केन्द्र अधीक्षक डा0 आकाश ने ऐसे स्थलों की जानकारी भी दी जो महिलाओं और बच्चों के लिये सुरक्षित नहीं हैं। घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौन हिंसा और छेड़छाड़ का विरोध करने के लिये हेल्पलाइन और पुलिस में रिपोर्ट करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।
प्राथ0स्वा0 केन्द्र नदरई पर जिला समन्वयक रूचि यादव द्वारा बेबी मसाज किट और प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। सामु0 स्वा0केन्द्र सोरों पर जिला समन्वयक पूजा चौहान व केन्द्र अधीक्षक डा0 हरीश द्वारा बेबी मसाज किट व प्रशस्ति पत्र देते हुये महिलाओं से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाने रखने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान मनोज कमार, बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी शंकर मौजूद रहे।
