भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु जनपद पुलिस प्रतिबद्ध
कासगंज । तृतीय चरण के मतदान हेतु शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री रोहन प्रमोद बोत्रे ने मंडी समिति से पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस बल को रवाना किया गया है। जनपद में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु 45 कम्पनी 2 सेक्शन CAPF, 2 कम्पनी PAC, 80 उप निरीक्षक, 2000 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 2200 होमगार्ड्स मतदान केंद्रों पर ड्यूटी हेतु लगाये गए हैं, इसके अतिरिक्त क्लस्टर मोबाइल, सेक्टर मोबाइल व जोनल मोबाइल हेतु करीब 2000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
जनपद पुलिस भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है, मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वाले अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
