जिला संवाददाता बदायूँ
विजय कुमार वर्मा
कासगंज: परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय , कासगंज सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं पटियाली विधायक ममतेष शाक्य द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पब्लिसिटी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसंबर तक मनाया जा रहा है।जनपद के विभिन्न ग्रामीण आंचलों,ब्लॉकों में एवं कस्बों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी सप्ताह भर देगी।विधायकगणों ने ए.आर.टी.ओ. कार्यालय में मौजूद ग्रामीण आंचलों से आये आगुन्तकों से यह अपील की है कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें तथा दो पहिया वाहन चालकों को पीछे बैठे चालक को भी हैल्मेट लगाने , चार पहिया वाहन चालकों को आगे सीट पर बैठने वाले यात्री को भी सीटबैल्ट लगाने पर जोर दिया , जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके । एआरटीओ राजेश राजपूत ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने पर जोर दिया और उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनायें मानवीय गलती के कारण होती हैं , जैसे ड्राईविंग करते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने , निद्रा में वाहन चलाना , शराब पीकर वाहन चलाना , गलत तरीके से ओवरटेकिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग करने के कारण होती हैं ।इस दौरान विधायकगणों ने जनसमुदाय को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने की शपथ दिलायी तथा कोविड -19 से बचाव हेतु भी जानकारी दी गई ।सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभागों के अधिकारिगण , सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता , यात्रीकर अधिकारी सीमा गोयल , यातायात निरीक्षक गणेश सिंह चौहान एवं समस्त कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।
