कासगंज (सू0वि0): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दाल की जमाखोरी/काला बाजारी व बढ़ते हुये मूल्यों पर अंकुश लगाने के लिये भारत सरकार के पोर्टल पर दाल व्यापारियों के दाल स्टॉक के आंकड़े फीड करने व उसका स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक स्टाक से सत्यापन करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सभी व्यापारियों को अवगत करा दिया गया है कि भारत सरकार द्वारा 02 जुलाई 2021 से दालों पर स्टॉक सीमा लागू कर दी गई है। सभी दलहन व्यापारी भारत सरकार के पोर्टल पर नियमित रूप से दालों का स्टॉक रियल टाइम के साथ अपडेट करते रहें।
