कासगंज (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ाजन कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने हेतु विकास खण्डवार शिविरांे का आयोजन किया जायेगा।
शिविरों में विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों, दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना एवं शल्य चिकित्सा योजना व यू0डी0आई0डी0 कार्ड का लाभ दिलाने हेतु जनपद कासगंज के समस्त विकास खण्डों में शिविरो का आयोजन कराया जायेगा।
आज 25 अगस्त को प्रातः 10 से 4 बजे तक विकास खण्ड कासगंज में, 28 अगस्त को विकास खण्ड सोरों में, 01 सितम्बर को विकास खण्ड अमांपुर में, 03 सितम्बर को विकास खण्ड सहावर में, 06 सितम्ब्र को विकास खण्ड सिढपुरा में, 08 सितम्बर को विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में तथा 10 सितम्बर को प्रातः 10 से 4 बजे तक विकास खण्ड पटियाली में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया है कि उक्त तिथियो में समस्त पात्र अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रंगीन फोटो, आदि दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर योजना हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें।