कल अमांपुर तथा 16 को पटियाली में होगा परीक्षण
सम्वाददाता द्वारा
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिये उपकरण वितरण हेतु परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन कराया जायेगा। दिव्यांग बच्चे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी निर्धारित स्थान पर सम्मिलित हो सकते हैं। विशिष्ट आवश्यकता वाले 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिये आज 13 अक्टूबर 2021 को बीआरसी अमांपुर पर दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया जायेगा तथा 24 नवम्बर 2021 को उपकरण वितरण शिविर लगाया जायेगा। जिसमें विकास खण्ड कासगंज, सोरों, सहावर व अमांपुर के दिव्यांग बच्चे शामिल हो सकते हैं।
बीआरसी पटियाली पर दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिये 16 अक्टूबर 2021 को परीक्षण कराया जायेगा तथा 25 नवम्बर 2021 को उपकरण वितरण शिविर लगवाया जायेगा। जिसमंे विकास खण्ड सिढ़पुरा, गंजडुण्डवारा तथा पटियाली के दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हो सकते हैं। समस्त दिव्यांग बच्चे अपने साथ 4 फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मूलनिवास, आय प्रमाण की छाया प्रति साथ लायें। परीक्षण में दिव्यांग बच्चे का उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षण के बाद बच्चों को टोकन जारी होंगे। उपकरण वितरण शिविर में टोकन दिखाकर दिव्यांग बच्चे अपने उपकरण प्राप्त कर सकेंगे।
शिविर की विस्तृत जानकारी हेतु मोबा0नं0 9045495010 अथवा 9415904415 या 9415981839 पर संपर्क किया जा सकता है।
