कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को एक-एक हजार रू0 की धनराशि उनके बैंक खातों के माध्यम से प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गयेे हैं।
उक्त क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि श्रम विभाग मे रजिस्टर्ड श्रमिकों को छोड़कर शेष श्रमिकों को इसमें अनिवार्य रूप से जोड़ा जाये। इसमें पंचायतवार सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सचिव ऐसे श्रमिकों के नाम अनिवार्य रूप से फीड करायें। समस्त न्याय पंचायत व ग्राम पंचायतों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों के दुकानदारों का नाम भी इसमें सम्मिलित किया जाये। गांवों में सड़क के किनारे ठेला, चाट, पकौड़ी की ठेल लगाकर बेंचने वालों तथा ढाबे एवं होटल में कार्य करने वालों के नाम इसमें जोड़े जायें। शहरी क्षेत्र में कार्य करने वाली ग्रामीण महिलाओं के नाम इसमें प्राथमिकता से शामिल किये जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में लगे पल्लेदार व अन्य पल्लेदारों के नाम तथा धार्मिक स्थलों यथा मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा इत्यादि के पास फूल मिठाई की दुकानें लगाने वालों के नाम तथा जिन जिन स्थानों पर श्रमिक मजदूरी हेतु खड़े होते हैं, वहां उनके नाम चिन्हित करके उनको शामिल किया जाये।
ग्राम प्रधान इस कार्य में विशेष सहयोग करते हुये अपने क्षेत्र के पात्रों की सूची जिला पंचायतराज विभाग कार्यालय को उपलब्ध करायें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सचिव द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 30 से 35 पात्र लोगो की सूची अनिवार्य रूप से फीड कराई जाये। शासन द्वारा निर्धारित समस्त बिन्दुओं को सम्मिलित करते हुये पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर शासन की वेबसाइट पर फीड कराने का कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि अब तक जनपद के ग्रामीण क्षेत्रांे से चयनित 1612 पात्रों की सूची शासन की वेबसाइट पर फीड करा दी गई है। इनमें ब्लाक अमांपुर से 283, गंजडुण्डवारा से 256, ब्लाक कासगंज से 373, पटियाली से 114, सहावर से 286, सिढ़पुरा से 109 तथा ब्लाक सोरों से 101 पात्रों का चयन कराकर फीडिंग करा दी गई है।
