सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दोस्त को बचाने वक्त गंगा में डूबकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।
कासगंज : जनपद के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र में कादरगंज घाट पर शनिवार की सुबह दो युवक गंगा में डूब गए। गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को निकाला गया। मृतक युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम पटियाली रविंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीप कुमार पंत ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे ग्राम छितैरा बहरोजपुर निवासी 32 वर्षीय राहुल पुत्र ओमवीर, उसका चचेरा भाई सचिन पुत्र श्यामवीर (22) और गांव का सुरजीत पुत्र धनपाल (22) कादरगंज गंगा में नहाने गए थे। तीनों नहाते-नहाते गंगा में गहरे पानी में चले गए। जहां सुरजीत डूबने लगा। उसको डूबता देख सचिन और राहुल उसको बचाने का प्रयास करने लगे।
सुरजीत की बची जान
सुरजीत तो सुरक्षित गंगा से बाहर आ गया, लेकिन राहुल और सचिन गंगा में डूब गए। गंगा में दोनों युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को तलाश लिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया गया कि सचिन और राहुल चचेरे भाई थे।
दोनों दिल्ली में रह कर जॉब करते थे। कोविड महामारी के चलते दोनों युवक गांव आ गए थे। शनिवार को वे सुरजीत के साथ गंगा नहाने चले गए। गंगा में डूब रहे सुरजीत को बचाते वक्त राहुल और सचिन हादसे के शिकार हो गए। दोनों के डूबने की खबर मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते गंगा घाट पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अधिकारियों ने घटना के संबंध में जानकारी ली है।