कासगंज :  जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का विरोध करने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि कुछ लोग ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे।

जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रदेश के प्रांतीय संपर्क प्रमुख अरविंद गुप्ता ने इसका विरोध किया था। इस पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों की गाड़ी से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है।

इन पर लगाया आरोप

हिंदू जागरण मंच के ब्रज प्रांत संपर्क प्रमुख अरविंद गुप्ता की तहरीर पर थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने श्रीनिवास, कुलदीप निवासी लधौली, राहुल कुमार निवासी कपिपुरा जैथरा, शिवकुमार निवासी ग्राम नगला रामजीत, दुर्गेश निवासी हरौड़ा, रामपाल निवासी गंगपुर एवं किशन निवासी नगला बोडार पर आरोप लगाया है।

अरविंद गुप्ता के अनुसार आरोपी ईको कार से गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के बीच धर्म विशेष का प्रचार कर उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। इन लोगों का जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त की गई है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को थाने ले आई। पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। छह आरोपियों को जेल भेजा गया है। एक आरोपी किशन फरार है। इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

सिकंदरपुर वैश्य थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *