कासगंज (बदायूँ शिखर सम्वाददाता):  जिला कृषि अधिकारी ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि वर्तमान में धान की फसल में बालियॉ आ रही है। फसल की यह अवस्था संवेदनशील मानी जाती है। इस समय खेत में नमी और वातावरण में तापमान अधिक होने के कारण फसल में रोग व कीट अधिक लगते हैं। धान की फसल में हल्दिया व गंधी कीट लग सकते हैं। हल्दिया की रोकथाम के लिये किसान भाई कार्बेन्डाइजिम 50 प्रतिशत डब्यूपी 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 500 से 700 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इसके अलावा प्रोपीकॉलाजोल 25 प्रतिशत ई0सी0 का भी प्रयोग कर सकते हैं। गंधी कीट दुग्धावस्था में दानों के रस चूस लेता है। इसके प्रबंध के लिये किसान भाई फनवलरेट 0.04 प्रतिशत धूल 20 से 25 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से बुरकाव करें अथवा इजाडिरैक्टीन 0.15 प्रतिशत ईसी 2.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इसके साथ ही फसल में कीट/रोग का प्रकोप दिखने पर किसान भाई PCSRS     नम्बर 9452247111 एवं 9452257111 पर SMS     या WHATSAPP     के माध्यम से फसल की समस्या को भेजकर निदन प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *