कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने कासगंज नगर के पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया है कि हाउस टैक्स, वाटर टैक्स माफी के सम्बन्ध में सैनिक बन्धु समिति के माध्यम से अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कासगंज के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया है।
उक्त सम्बन्घ में कासगंज नगर के पूर्व सैनिक अपना प्रार्थना पत्र निर्धारित दस्तावेजों के साथ विकास भवन के पीछे स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कासगंज में यथाशीघ्र जमा करा दें। प्रार्थना पत्र के साथ पूर्व सैनिक पहचान पत्र व पीपीओ की छाया प्रति, आधारकार्ड, वोटर कार्ड तथा बिजली के बिल की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।