जिला सम्वाददाता
कासगंज: नमामि गंगे परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड सोरों के गुलाब गढ़ी तथा ग्राम मौजमपुर हुसैनपुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञ डा0 मोहर सिंह वर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अपनी आय बढ़ाने तथा मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिये जैविक खेती करने के लिये आगे बढ़ें। अत्याधिक रसायनिक खादों एवं कीटनाशकों के खेती में प्रयोग से बीमारियां बढ़ रही हैं। इन पर ध्यान दिये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
इस अवसर पर किसानों के एफपीओ गठन कर सरकार की योजना का लाभ उठाने का भी आह्वान किया गया। कृषि विशेषज्ञों द्वारा कीटनाशक, बीज उपचार व जीवामृत बनाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रभारी राजीव दीक्षित और सभी एलआरपी कार्मिक तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।