कासगंजः  प्रधानमंत्री केयर फण्ड से संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों में नव स्थापित 500-500 लीटर क्षमता के दो आक्सीजन प्लान्ट का विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में स्थापित नवनिर्मित 500 एल0पी0एम0 के एक आक्सीजन प्लान्ट का विधायक पटियाली ममतेश शाक्य ने आज लोकार्पण किया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद का सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसे वहां पर उपस्थित जनसामान्य द्वारा देखा व सुना गया।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लान्ट के लोकार्पण कार्यक्रम करने के दौरान मा0 विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पर भर्ती मरीजों को आक्सीजन गैस की कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिए प्रधानमंत्री केयर मद से इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है, जो इस क्षेत्र के मरीजों को स्वस्थ बनाने के लिए वरदान साबित होगा। देश एवं प्रदेश की सरकार जन-जन के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा सभी अस्पतालों में मरीजों को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस आक्सीजन प्लांट के संचालित होने से आस-पास के लोगों को अब ईलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। उन्हें जिला अस्पताल एवं सी0एच0सी0 में ही आक्सीजन की सुविधा मुहैया हो जायेगी। जिससे कि कोविड-19 जैसी महामारी व अन्य बीमारियों में लोगों को आक्सीजन की समस्या से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्लांट से हर मिनट 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, जिससे एक साथ कई वार्डों में मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई आसानी से की जा सकेगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए इंतज़ाम कर लिए गए है, जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा में सीधे तौर पर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कनेक्टर लगे हुए हैं। जिससे कि ऑक्सीजन के लिए लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि पीएम केयर फंड से तैयार किए गए प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन प्लांट की तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गई थीं। स्वास्थ्य विभाग व इंजीनियर्स की टीम पीएसए प्लांट को चेक करने के बाद शुरू करने की अनुमति दे चुके थे। आज लोकार्पण के बाद प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह, जिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस पी एस  सिद्धू, डॉ. सुनिन्दा व विशुवेंद्र शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *