विशेष सम्वाददाता
कासगंजःजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धन परिवारों को 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके लिये परिवार के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। वर्ष 2011 की आर्थिक एवं जातिगत जनगणना की सूची में जिन लाभार्थियों के नाम हैं और उनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे वंचित लाभार्थी अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर पहुंच कर अपना निःशुल्क आयुष्मान कार्ड 30 सितम्बर 2021 तक अवश्य बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लायें। बिना आधार कार्ड एवं राशनकार्ड के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पायेगा।
वंचित पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु 30 सितम्बर 2021 तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये जा रहे हैं। वंचित लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव/वार्ड की आशा को उपलब्ध करा दी गई है।