जनपद के पर्यावरण क्षेत्र में कराये गये उत्कृष्ट कार्य अनुकरणीय ; मुख्य विकास अधिकारी
जिला सम्वाददाता
कासगंज: निवर्तमान जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह का बुलन्दशहर स्थानांतरण हो जाने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें समस्त अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पुष्पगुच्छ भेंट किये गये तथा शाल उढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई।
निवर्तमान जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी के सहयोग से जनपद जिस बुलन्दी पर पहुंचा है, उसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं। बेसिक शिक्षा के उत्कृष्ट कार्य के लिये विशेष साधुवाद। एलईडी व स्मार्ट क्लासों के लिये कार्य अनवरत जारी रहें। उन्होंने कहा कि जिस स्नेह, त्याग, समर्पण और निष्ठा के साथ मेरे साथ कार्य किया है, वैसा ही नये जिलाधिकारी के साथ करें। उन्होंने अध्यक्ष नगर पालिका रजनी साहू से कहा कि कासगंज में मेन रोड के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मेरी इच्छा अधूरी रही। इस पर श्रीमती साहू द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी यह इच्छा यथाशीघ्र पूरी करायी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने निर्वतमान जिलाधिकारी द्वारा जनपद कासगंज के पर्यावरण क्षेत्र में कराये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें अनुकरणीय बताया। विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी एसडीएम उपस्थित रहे।