विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा एक नए अभियान का प्रारंभ किया गया अभियान को नाम दिया गया *
*स्वस्थ एवं हरित कासगंज।**
करोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में सभी लोगों ने संक्रमण की भयानक लहर को देखा है तथा उसकी पीड़ा को महसूस किया है ।संक्रमण काल में ऑक्सीजन के महत्व को आम जनता ने समझा है तथा नीम नींबू आमला आदि पौधों के महत्व को भी पहचाना और सराहा गया है ।आने वाले वृक्षारोपण के समय में टीकाकरण एवं वृक्षारोपण को एक साथ जोड़ने का कार्यक्रम चलाया जाएगा और इसी कार्यक्रम को नाम दिया गया है
*स्वस्थ एवं हरित कासगंज*
आज इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला चिकित्सालय में श्री दिवाकर कुमार वशिष्ठ प्रभागीय वन अधिकारी एवं श्री राज किशोर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कासगंज द्वारा जिला चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए उपस्थित हुए कासगंज वासियों को नींबू सहजन एवम आवला की पौध को वितरित कर किया गया ।आगामी वर्षा काल में वन विभाग ग्रामीण विकास विभाग के साथ सहयोग कर अपनी सभी पौधशाला एवं वृक्षारोपण स्थलों पर सामूहिक टीकाकरण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम जिलाधिकारी कासगंज के नेतृत्व में चलाएगा।
इस कार्यक्रम में श्री प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी कासगंज श्री राजेंद्र गौतम श्री अखंड प्रताप सिंह श्री आकाश श्री विनय कुमार एवं श्री ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा वन विभाग की ओर से चिकित्सालय में टीकाकरण कराने आए कासगंज वासियों को पौध वितरण में सहयोग दिया तथा कार्यक्रम को आयोजित किया।