विकास खण्डों में प्रत्येक शुक्रवार को लगेंगे कैम्प
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के निर्देंशानुसार विशेष अभियान चलाकर पशुपालन हेतु जनपद के पशु पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु किसान क्रडिट कार्ड की स्वीकृति/वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत माह के प्रत्येक शुक्रवार को विकासखण्ड वार विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे से आज 24 दिसम्बर को विकास खण्ड सभागार सिढ़पुरा में, 31 दिसम्बर को विकास खण्ड अमॉपुर, 07 जनवरी 2022 को विकास खण्ड सहावर 14 जनवरी को विकास खण्ड सोरों, 21 जनवरी को विकास खण्ड कासगंज, 28 जनवरी को विकास खण्ड पटियाली, 05 फरवरी को विकास खण्ड गंजडुण्डवारा तथा 11 फरवरी 2022 को विकास खण्ड सभागार सिढ़पुरा में विशेष कैम्प का आयोजन कराया जायेगा।