कासगंज (सू0वि0):जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अंतर्गत आज गुरूवार 12 अगस्त 2021 को जनपद कासगंज के समस्त विकास खण्डों पर स्वावलम्बन कैम्पों का आयोजन कराया जायेगा।
इन कैम्पों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 एवं सामान्य, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की व्यापक जानकारियां महिला कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दी जायेंगी। कैम्पों में अधिक से अधिक संभावित पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये उनके आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कराया जायेगा।
