वार्षिक ऋण योजना 2021-22 के लिये 1858 करोड़ रू0 का लक्ष्य निर्धारित

कासगंज (सू0वि0)।  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों की जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि बैंकर्स लाभार्थियों को समय से और सहानुभूतिपूर्वक ऋण वितरित कर शासकीय योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करें। जिन योजनाओं में ऋण स्वीकृत हो जाये उन्हें समय से वितरित भी करायें। पेंडिंग न रखें, ताकि लाभार्थी निर्धारित समय में अपना प्रोजेक्ट शुरू कर संचालन कर सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार तथा शासकीय योजनाओं के संचालन के लिये बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना काल में उद्यमी, व्यापारियों, व्यवसाइयों को विपदाओं का सामना करना पड़ा है, ऐसे में बैंक आगे बढ़कर उनका भरपूर सहयोग करें और प्रोजेक्ट के अनुसार उन्हें ऋण वितरित करें।

अग्रणी जिला प्रबन्धक महेश प्रकाश ने बताया कि इस बार जनपद कासगंज की वार्षिक ऋण योजना 2021-22 के लिये 1858 करोड़ रू0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें कृषि क्षेत्र के लिये 71 प्रतिशत ऋण, एसएमई क्षेत्र के लिये 18 प्रतिशत, शिक्षा हेतु 03 प्रतिशत, गृह हेतु 06 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र में 02 प्रतिशत ऋण वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। गत वर्ष वार्षिक ऋण योजना 1689 करोड़ में से 56.42 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया तथा बैंकों का ऋण जमा अनुपात बढ़कर 77.30 प्रतिशत रहा। 31 मार्च 2021 तक विभिन्न बैंकों द्वारा उद्योग केन्द्र की पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 2.53 करोड़ रू0 के 32 ऋण, खादी ग्रामोद्योग में 2.41 करोड़ के 46 ऋण, एमवाई एसवाई योजना में 2.54 करोड़ के 42 ऋण, एक जिला एक उत्पाद योजना में 1.24 करोड़ के 20 ऋण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 4984 लाभार्थियों को 4.98 करोड़ रू0 के ऋण वितरित किये गये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 152103 किसानों को केसीसी ऋण दिये गये। बैठक में सभी योजनाओं की प्रगति  हुये वित्तीय साक्षरता केन्द्र, आरसेटी केन्द्र की प्रगति की जानकारी दी गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीडीएम नाबार्ड, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *