कासगंज (सू0वि0)।  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोड़ कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद में 271 लाभार्थियों हेतु रु0 54.20 लाख का बजट आंवटन हुआ।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा पूर्व में स्वीकृत जनपद कासगंज के कुल 181 लाभार्थियों हेतु शादी अनुदान धनराशि 20 हजार रू0 प्रत्येक की दर से रु0 36.20 लाख का लाभार्थियों के बैंक खातों में 11 अगस्त 2021 तक प्रेषण कर दिया गया।

उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा 19 अगस्त, 2021 को शादी अनुदान हेतु अन्य अवशेष कुल 90 लाभार्थियों को शादी अनुदान हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन 90 लाभार्थियों को अनुदान की धनराशि रु0 18 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है।

इस प्रकार जनपद में इस वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक कुल 271 लाभार्थियों को लाभांवित कराते हुये उनके बैंक खातों में कुल 54 लाख 20 हजार रू0 की धनराशि का भुगतान कर शासन से प्राप्त बजट का शतप्रतिशत उपभोग कर लिया गया है। यदि शादी अनुदान हेतु अन्य पात्रांे के आवेदन पत्र कार्यालय को प्राप्त होते हैं तो शासन को अनुदान हेतु मांग पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *