कासगंज : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन पत्र भरने एवं दाखिल करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक करने के पश्चात सभी अधीनस्थों को मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (गाइड लाइन) का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।