कासगंज : जनपद में अपराध पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के आदेश पर पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत जो अपराधी संगीन मामलों में हैं या शातिर अपराधियों को थानावार चिन्हित कर इस वर्ष में अब तक 61 पर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वहीं 297 अपराधियों पर गुंडाएक्ट लगाया गया है, जबकि 59 अपराधियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट तैयार की है।
पुलिस के द्वारा अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्ती बरती जा रही है। वहीं थानावार अपराधियों को अभियान के अंतर्गत चिन्हित किया जा रहा है कि लूट, हत्या, अपहरण एवं अवैध कारोबार आदि के मामले में कौन-कौन से अपराधी संलिप्त हैं। एक ही मामले में तीन से अधिक अपराधी शामिल होने अथवा एक ही अपराधी के एक से अधिक घटनाओं में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे अपराधों पर रोक लग सके।
जनपद में शातिर अपरधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। आगामी चुनावों को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था पुलिस की पहली प्राथमिकता है।- रोहन प्रमोद बोत्रे, पुलिस अधीक्षक।
आकड़ों की नजर से-
थाना गैंगेस्टर गुंडाएक्ट हिस्ट्रीशीट
कासगंज 10 40 10
सोरों 02 30 02
ढोलना 02 59 01
पटियाली 15 32 10
गंजडुंडवारा 15 32 06
सिढ़पुरा 10 25 06
सिकंदरपुर वैश्य 02 10 06
सहावर 02 35 10
अमांपुर 03 30 05
सुन्नगढ़ी 0 04 03