महिला थाना प्रभारी मनीता चौधरी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अपने टिफिन से खिलाया खाना, थोड़ी देर में ही घर पता कर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द*
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनाँक 13.05.2022 को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात महिला जनपद के महिला थाना के आस पास घूम रही थी, कुछ व्यक्तियों द्वारा इस बात की सूचना महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मनीता चौधरी को दी तो महिला थाना प्रभारी तत्काल स्वयं मौके पर गयी तथा उक्त महिला को अपने साथ थाने पर ले आयी, उक्त महिला द्वारा अपना नाम सुमन बताया गया तथा मूल रूप से नगरिया क्षेत्र थाना सोरों की रहने वाली बताया गया, सुमन मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा बदहवास स्थिति में लग रही थीं । इस पर महिला थाना प्रभारी द्वारा उन्हें शांति से बैठाया तथा मृदु व्यवहार कर उन्हें पानी पिलाया तथा अपने टिफिन में से खाना खिलाया, तब जाकर उक्त महिला सामान्य स्थिति में आ सकी । इसके उपरांत महिला थाना प्रभारी द्वारा थाना सोरों से सम्पर्क स्थापित कर त्वरित गति से उक्त महिला के घर का पता लगाया तथा स्वयं उसके घर जाकर सुमन को उसके परिजनों के सुपुर्द किया ।
महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती मनिता चौधरी द्वारा किये गए इस मानवतापूर्ण कार्य की आमजनमानस ने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।