कासगंज : जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद में दिनांक 20.02.2022 को तृतीय चरण में संपन्न होने वाले विधान सभा चुनाव ड्यूटी में लगे जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी व जनपद के पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा बाहर से आये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी एवं गैर जनपद से आये पुलिस बलों की ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को कल दिनांक 19.02.2022 को प्रातः 06.30 मण्डी समिति कासगंज पर पहुँचकर मण्डी समिति से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के साथ अपने अपने मदतान केन्द्रों के लिए बसों के माध्यम से रवाना होंगे।
इसी के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि दिनांक 20.02.2022 को होने वाले मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदाताओं के साथ शालीनता का व्यवहार करे, सभी पुलिस कर्मचारी साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगे। मतदान केन्द्रों पर भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाने एवं मतदान केन्द्र पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे । मतदान समाप्ति के बाद EVM को सुरक्षित मण्डी समिति परिसर पर बने लॉकर में जमा कराने के भी उत्तरदायी होंगे। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज के अलावा बाहर से आये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी, अपर जिलाधिकारी कासगंज, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, उपजिलाधिकारीगण कासगंज एवं क्षेत्राधिकारीगण आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
