कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम तथा दशमोत्तर कक्षाओं में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शासन द्वारा समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सामान्य वर्ग, अनु0जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु 11 अक्टूबर 2021 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 21 अक्टूबर 2021 तक तिथि निर्धारित कर दी गई है। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट स्कालरशिप डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी हेतु विकास भवन स्थित सम्बन्धित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने के लिये पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु 12 अगस्त 2021 तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 10 अगस्त 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।