सम्वाददाता द्वारा
कासगंज: शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्व दशम तथा दशमोत्तर कक्षाओं में सामान्य वर्ग, अनु0जाति/जनजाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग हेतु ऑनलाइन छा़त्रवृत्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति के अंतर्गत कक्षा 9 व 10 की कक्षाओं के लिये छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2021 निर्धारित है। जबकि दशमोत्तर कक्षाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित कर दी गई है। समस्त पात्र छात्र छात्रायें अतिशीघ्र अपने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करा दें।
समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कराकर वांछित कार्यवाही समय से पूर्ण करा ली जाये। ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रा किसी भी दशा में छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।