कासगंज (सू0वि0)। आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-2021 एवं 2021-22 के अन्तर्गत निर्मित के 5.51 लाख आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से योजना से आच्छादित लाभार्थियों से संवाद करते हुए हार्दिक बधाई दी गई।
जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष में निर्मित आवासों के चयनित 10 लाभार्थियों को जनपद मुख्यालय पर और एक -एक लाभार्थी को विकास खण्ड मुख्यालय पर कुल 17 लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण किया गया।