विधायक सदर की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट पर हुआ सजीव प्रसारण
महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की ओर सरकार के बढ़ते कदम-विधायक सदर
कासगंज (सू0वि0) : प्रधानमंत्री जी द्वारा मंगलवार को पीएम उज्जवला योजना के द्वितीय चरण का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। जिसका कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की मौजूदगी में सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त रखने तथा महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है। महिलाओं के जीवन को सरल, सुगम और सुविधा जनक बनाने के लिये सरकार द्वारा तमाम योजनायें संचालित की जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि वर्तमान में जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत कुल 01 लाख, 52 हजार, 679 गैस कनेक्शन हैं। द्वितीय चरण का शुभारंभ हो चुका है। अब सभी पात्रों को उज्जला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों के परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जायेगी। गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं के जीवन स्तर और स्वास्थ्य में सुधार आयेगा।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
