कासगंज । भारत सरकार एवं कृषि निदेशालय द्वारा अवगत कराया गया है, कि वे सभी कृषक जो पी0एम0 किसान सम्मान योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहें है, सभी लाभार्थी कृषकों का आधार वैलिडेशन (टंसपकंजपवद)कराने के उदेश्य से चउापेंदण्हवअण् पद पर एक नया लिंक मालब खोल दिया है, जिसके लिये किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे/ नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थियों का भी मणलब दिनांक 31.03.2022 तक किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने सभी लाभार्थी कृषको से अपिल की है, कि जनसुविधा केन्द्र/स्वंय के मोबाइल से चउापेंदण्हवअ के मणलब लिंक से मणलब कराने का कष्ट करे, जिससे पी0एम0किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो।