कासगंजः जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अर्न्तगत माह दिसम्बर, 2021 में 27 तारीख से 31 तारीख तक जनपद के समस्त कार्डधारको को ई-पॉश मशीन के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराते हुये आवश्यक वस्तुऐं उपलब्ध करायी जायेगी।
जिसके अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहू एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त योजनार्न्तगत वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओ हेतु मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन (प्रोक्सी) के माध्यम से वितरण सम्पन्न कराया जा सकेगा।
उन्होने समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया है कि वह वितरण समाप्त होने तक अपनी उचित दर दुकाने खुली रखेगे एवं नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में वितरण करेगें। घटतौली की शिकायत की जॉच एवं पुष्टि होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया है कि प्रत्येक उपभोक्ता जब खाद्यान्न लेने आये तब ई-पॉश मशीन पर अगूॅठा उपयोग करने से पूर्व उसके हाथो को अच्छी तरह से सैनेटाईज कराया जायें। साबुन एवं पानी आदि की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें। उचित दर दुकानो पर एक समय मे अधिक उपभोक्ता न बुलाये जाये तथा भीड किसी भी दशा मे न लगने दी जायें। जनसामान्य से भी निवेदन है कि खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अपने चेहरे को मास्क से अच्छी तरह से ढक कर आये तथा कम से कम 02 गज की दूरी अवश्य रखी जाये। जिससे कि इस कोविड-19 महामारी से जीवन की सुरक्षा हो सके।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में सम्मिलित समस्त उपभोक्ताओ से अनुरोध किया है कि वह सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपनी अपनी आवश्यक वस्तुऐं प्राप्त करें, यदि कोई उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तुऐं नही देता है तब अपनी तहसील में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य से शिकायत कर सकते है।