कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थायें बनाये रखने के दिये निर्देश
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यंत्री जी द्वारा तहसील पटियाली के दरियावगंज क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों की गहन समीक्षा की। प्रत्येक बिन्दु पर चर्चा कर भ्रमण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्थायें बनाये रखने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि हैलीपेड स्थल और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाये। हैलीपेड स्थल की डबल बेरीकेटिंग कराई जाये। कार्यक्रम स्थल पर तीन हैलीपेड बनाये जायेंगे। बेरीकेटिंग का ले-आउट उपलब्ध करायें। अग्नि सुरक्षा, वाटर टैंकर, एम्बूलेंस, थर्मल स्कैनर, पीपीई किट, लाइफ सेविंग मेडीसिन तथा पर्याप्त चिकित्सकीय व्यवस्थायें रखी जायें। तीन लाइफ सपोर्ट एम्बूलेंस लगाई जायेंगी। आठ एण्ट्री गेट बनाये जायेंगे। रूट पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाये। कोविड प्रोटोकॉल के तहत जो लोग मंच या हैलीपेड स्थल के आसपास ड्यूटी पर या पार्टी के रहेंगे उनका रैपिड एन्टीजन टेस्ट होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार, एएसडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।