-
इस दिशा में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिको को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।
-
फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: गत वर्ष रबी में जनपद कासगंज के 1330 किसानों को 01 करोड़ 14 लाख रू0 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में मिली। सबसे अधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले जनपद के 10 किसानों, अच्छा कार्य करने वाले जनसेवा केन्द्र संचालकों तथा योजना के तहत तहसीलों में अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन किसानों में ग्राम मुबारिकपुर सिकतरा के भगवान दास को सबसे अधिक धनराशि एक लाख दो हजार रू0 की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर योजना का लाभ उठायें। केसीसी कार्डधारक का फसली बीमा बैंक से होता है। यदि कोई अन्य किसान फसली बीमा कराना चाहता है तो जनसेवा केन्द्र के माध्यम से 31 दिसम्बर 2021 तक करा सकता है। इस जनपद में गेहूं सरसों व आलू की फसल अधिसूचित है। योजना के तहत जल प्लावन, ओलावृष्टि से नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक या बीमा कम्पनी के कारण कोई किसान योजना से वंचित रह जाता है तो जिम्मेदारी तय करते हुये किसानों को नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाई जाये। यह योजना स्वैच्छिक है। फसली ऋण लेने वाले ऋणी किसान यदि अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते हैं तो बैंक शाखा में, जहां से उन्हें फसली ऋण मिला है, वहां 24 दिसम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से लिख कर दे दें। अन्यथा किसान के खाते से बैंक द्वारा प्रीमियम का पैसा काट लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान तथा बैंक व बीमा कम्पनी के अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।