सभी ग्रामवासी वैक्सीन अवश्य लगवायें-प्रभारी मंत्री

कासगंज: मा0 राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 शासन/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री अनिल शर्मा जी ने विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विकास खण्ड सोरों के ग्राम हुमायूं पुर तथा विकास खण्ड सहावर के ग्राम खोजपुर में जन चौपाल लगाकर निगरानी समितियों को बच्चों मेडीकल किटों का वितरण किया।

प्रभारी मंत्री जी ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संभावनायें देखते हुये सरकार द्वारा बच्चों की उम्र के अनुसार मेडीकल किटें उपलब्ध कराई गई हैं। बच्चों में लक्षण मिलते ही तुरंत उनके अभिभावकों को मेडीकल किट दे दें। मंत्री जी ने कहा कि कोरोना की घातक बीमारी से बचने के लिये 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवायें। डरें नहीं, वैक्सीन आपकी स्वास्थ्य की रक्षा के लिये है। अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें और सरकार की इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठायें। गांवों में साफ सफाई बनाये रखें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पूर्ण सहयोग करें।

—————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *