कासगंज (सू0वि0)। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जनपद कासगंज के समस्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों पर सामान्य निर्वाचन निर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराने के लिये सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पदों के लिये 08 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे, इसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। 09 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय रहेगा। शनिवार 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी।
यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होना है। मतदान गुप्त मत द्वारा होगा। नामांकन से मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया सम्बन्धित क्षेत्र मुख्यालय पर सम्पन्न होगी। नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र क्षेत्र पंचायत मुख्यालय से ही प्राप्त किये जा सकेंगे।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों की आरक्षण सूची के अनुसार विकास खण्ड पटियाली- महिला, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा-अनारक्षित, विकास खण्ड सिढ़पुरा-अनु0जाति महिला, विकास खण्ड कासगंज-अनारक्षित, विकास खण्ड सोरों-पिछड़ा वर्ग महिला, विकास खण्ड अमांपुर-अनारक्षित तथा विकास खण्ड सहावर-पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित है।
