कासगंजः प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज अवधेश सिंह ने सूचित किया है कि जनपद कासगंज में संचालित राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटियाली में तृतीय चरण के प्रवेश उपरान्त संस्थान में रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थी द्वारा प्रार्थना पत्र विकल्प रैंक के अनुसार संस्थान में जमा करने हेतु तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित है।
जनपद के ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आई0टी0आई में प्रवेश हेतु आवेदन किया गया है परन्तु उनका चयन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण में नही हो सका है एवं ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा चतुर्थ चरण में नवीन आवेदन किया है। उक्त अभ्यर्थी रिक्त सीटों का विवरण बेवसाइट से रैक विवरण निकाल कर अपना रैकवाइज प्रपत्र एवं प्रार्थना पत्र/विकल्प, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किसरौली कासगंज में 30 दिसम्बर 2021 तक जमा कर दें। 31 दिसम्बर 2021 को चयनित अभ्यर्थियो के प्रवेश सम्बंधी कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।