…..लाभार्थीयों के भरे गए फॉर्म

-निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थीयों के निशुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन भरे गए फॉर्म

कासगंज । महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने के लिए बुधवार को विकास खंड अमापुर में शिविर आयोजित किया गया | शिविर में पात्र लाभार्थीयों के निशुल्क फॉर्म भरे गए |
पति की मृत्य के बाद मिलने वाली
निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,- कोविड -19,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |
जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर से सभी विकास खण्ड में शिविर लगाए जाएंगे | इसके तहत आज अमापुर विकास खण्ड में निशुल्क शिविर लगाए गए | आज …. लाभार्थीयों के फॉर्म भरे गए |
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना – सामान्य के अंतर्गत शून्य से 23 वर्ष तक के ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु एक मार्च 2020 के उपरांत हुई है, उन्हें 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना – कोविड-19 के अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चों को जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 के कारण एक मार्च 2020 के उपरांत हुई है, उन्हें 4000 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा |
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना : इस योजना के अंतर्गत छह श्रेणियों मे लाभ दिया जाएगा ।
-प्रथम श्रेणी – बालिका के जन्म पर 2000 रूपये, द्वितीय श्रेणी – बालिका के एक वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर 1000 रूपये , तृतीय श्रेणी – बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर 2000 रूपये , चतुर्थ श्रेणी – बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रूपये , पंचम श्रेणी – बालिका के कक्षा – 9 में प्रवेश पर 3000 रूपये , छठी श्रेणी बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के बाद आगामी कक्षा में प्रवेश पर 5000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी | परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव, जिला समन्वयक रूचि, पूजा चोहान, हेमंत शर्मा व लाभार्थी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *