कासगंज (सू0वि0) : ब्लाक स्तरीय बैंकर्स कमेटी की तिमाही बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अप्रैल से लेकर जून तिमाही तथा जुलाई माह में बैंको द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी।
03 अगस्त विकास खण्ड पटियाली में अपराहन 12 बजे तथा विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में अपराहन 3 बजे बैठक आहूत की गयी है। 04अगस्त को विकास खण्ड सिढ़पुरा में अपराहन 12 बजे तथा विकास खण्ड अमांपुर में अपराहन 3 बजे बैठक आहूत की गयी है। 05 अगस्त को विकास खण्ड सहावर में अपराहन 12 बजे तथा विकास खण्ड सोरों में अपराहन 3 बजे बैठक आहूत की गयी है। इसी प्रकार विकास खण्ड कासगंज में 06 अगस्त को अपराहन 4 बजे बैठक आहूत की गयी है।
