बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज। समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत विकास खण्ड पटियाली में बुधवार को समय 1.00 बजे खण्ड विकास अधिकारी (श्री मनीष वर्मा) की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी श्री मनीष वर्मा ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक कराने हेतु निर्देशित किया, तथा ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं जिला बाल संरक्षण समिति के वारे में अवगत कराया संरक्षण अधिकारी, श्रीमती ललितेश ने समेेकित बाल संरक्षण योजना पर विस्तार से चर्चा की, अनाथ वेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद बालक/बालिकाओं की समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये ब्लॉक बाल संरक्षण समिति से अपील की। चाइल्इ लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, बाल श्रम, आदि के वारे में बताया। बच्चों से सम्बन्धित सभी विभागो से अपील की कि वह सभी विभाग समन्वय स्थापित कर काम करें, जिससे ब्लॉक के बालक/बालिकाओं का उचित संरक्षण/मार्गदर्शन मिल सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री चन्द्रदेव दीक्षित, ने शिक्षा विभाग की योजना के वारे विस्तार से चर्चा की। थाने से उप0 निरीक्षक श्री बृहमा शंकर बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी श्रीमती ललितेश, सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त शर्मा, बाल एवं पुष्टाहार विभाग से रेखा शर्मा एवं 100 आंगनवाड़ी आदि बैठक में उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *