बदायूँ शिखर प्रतिनिधि
कासगंज : आज विद्यालय परिसर में सरदार भगतसिंह जी की जयन्ती पढ़े धूम धाम से मनायी गयी । स्कूल के प्रबन्धक श्री विवेक राजपूत जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० पी० राजपूत जी ने सरदार भगतसिंह, भारत माता एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अनार सिंह जी के छवि चित्र पर माल्र्यापण किया। उन्होने कहा कि भगत सिंह जी विघार्थियो के लिए प्रेरेणा का स्त्रोत है । उनके बताये गये मार्ग पर छात्रो को चलना चाहिए । इस दौरान पूरा स्कूल इंकलाब जिन्दाबाद के नारे से गूॅज उठा । इस उपलक्ष्य पर ग्रीटिंग कार्ड ’ सजाओं प्रतियोगितों का आयोजन भी किया गया । जिसमें विद्यालय के चारो हाउस के बच्चोें ने आकर्षित एवं मनमोहक ग्रीटिंग कार्ड बनाए । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश, आनंद जी ने अपने मुखार बिंदु से भगत सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यालय की समस्त प्रतियोगिता के हाउस कार्डिनेटर कुलदीप शर्मा जी के नेतृत्व में सम्ंपन हुई। प्रतियोगिता निरीक्षक की भूमिका में विद्यालय के शिक्षक अखिलेश, संजय जी ने निभाई। जिसमें विद्यालय के छात्र अफान एवं अनुराग ने भगत सिंह जी का जेल के दिनों का एक्ट प्रदर्शन किया और विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की तरह वेशभूषा पहनकर रैंप वॉक करके अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक राजपूत ने समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बनाए गए आकर्षक एवं मनोहारी शुभकामना संदेश देखें तथा ग्रीटिंग कार्ड की जमकर तारीफ की तथा प्रतियोगियों को पारितोषिक देकर विदा किया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों में सिद्धि यादव, काव्य राजपूत, रिद्धि यादव, भाग्य, दीक्षा, सान्वी, दिव्यांश, आयुष, कृष्णा, उत्कर्ष, गुरुमन, लवजोत, काजल, शालिनी, कृतिका, मान्सी, अर्जिता, सौर्य सोनी, तनिष्क, श्रद्धा, मधु आदि जी ने रैंप वॉक में अपनी प्रतिभागिता दिखाई ।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा, पंकज कुमार, पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र जी, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, सचिन मौर्य, श्वेता सिंह, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, पूनम, जहान्वी दुबे, बबीता राजपूत, एलिस, बबीता पाल, गरिमा शर्मा, सुबही जमाल, पी. के पांडे, प्रीति राजपूत, अमित उपाध्याय, सुधीर यादव, अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।