सभी नगर पालिकाओं में आकर्षक ढंग से लगाये जायेंगे दीपावली मेले-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में बाल्मीकि जयंती भव्यता के साथ मनाई जाये। राम छितौनी, सैलई, सोरों सहित अन्य सभी मन्दिरों को 19 और 20 अक्टूबर 2021 को अच्छे ढंग से सजाया जाये। मन्दिरों के आसपास साफ सफाई करायंे। बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के माध्यम से अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाये। समस्त नगरीय निकायों के ईओ अपने क्षेत्रों में साफ सफाई करायें और होर्डिंग्स लगवायंे।

जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर जनसामान्य द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुओं को क्रय करने तथा त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाये जाने के लिये समस्त नगर पालिकाओं में दीपावली से एक सप्ताह पूर्व अर्थात 28 अक्टूबर से आकर्षक मेलों का आयोजन व्यवस्थित ढंग से कराया जाये। उन्होनें नगर पालिकाओं के ईओ को निर्देश दिये कि आकर्षक मेलों के लिये पटरी विक्रेताओं हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हांकन, फूड स्टाल, झूले, मनोरंजनात्मक स्टाल व पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था की जाये। पटरी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने के लिये अधिकाधिक आवश्यक वस्तुओं/सामग्री विक्रय का अवसर दिया जाये। दीपावली मेलों का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने का उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराना है। मेलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोकगायन आदि का भी आयोजन किया जाये। इन दीपावली मेलों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की पंजीकरण डेस्क, बैकों, ओडीओपी योजना तथा एमएसएमई योजना के स्टाल भी लगाये जायें। जिससे सम्बन्धित उत्पादों को मार्केटिंग का अवसर मिल सके। नगर पालिकाओं में मेला आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित मेला प्रबन्धन समिति द्वारा मेला आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत व अन्य विभागों का सहयोग लिया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, एलडीएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डूडा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *