कासगंज। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर मंगलवार को जनपद में भी लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत द्वार-द्वारा भाजपाइयों की टोलियां पहुंचीं। टोली में शामिल भाजपाइयों ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। उनका रोली से तिलक कर सम्मान किया। साथ ही अन्य योजनाओं के पत्रक भी वितरित किए।
भाजपा का लाभार्थी संपर्क अभियान प्रत्येक शक्ति केंद्र के बूथ पर शुरू हुआ। कोविड नियमों का पालन करते हुए टोली में शामिल पांच-पांच सदस्यों ने द्वार-द्वार पहुंचकर लाभार्थियों से संपर्क किया। उन्हें अन्य योजनाओं से संबंधित पत्रक बांटे और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रोली से तिलक कर उन्हें सम्मानित भी किया। ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने टीम के साथ पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज, सांसद राजवीर सिंह ने गंजडुंडवारा नगर क्षेत्र में पहुंचकर लाभार्थियों से संपर्क किया। जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने आवास विकास कालोनी में लाभार्थियों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के हित को तमाम कार्य किए गए हैं। बेघरों को आवास मुहैया कराया है। घर-घर बिजली पानी पहुंचाकर किसानों को खुशहाल बनाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने मोहनपुरा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की। रोली से तिलक कर सरकार की अन्य योजनाएं बताईं। साथ ही किसानों व आम लोगों के हित में किए गए कार्यों के बारे में भी बताया।