सहावर में सभा में डिप्टी सीएम ने कहा, दस मार्च के बाद सपा हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी
कासगंज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोनाकाल में देश के वैज्ञानिकों ने कठिन परिश्रम और तपस्या करके वैक्सीन बनाई थी, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर जनता को भ्रमित किया, जबकि मोदी योगी सरकार की वैक्सीन ने तीसरी लहर को रोक दिया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को जनपद की अमांपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार हरिओम वर्मा के समर्थन में सहावर के फरोली में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में गुंडे, अपराधी, माफिया और अपहरणकर्ताओं को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार गुंडों अपराधी और माफियाओं को रोकती भी है, टोकती भी है, अगर फिर भी न माने तो ठोंकती भी है। उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील की कि वह भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कमल का बटन दबाएं, जिससे 10 मार्च को जब वोटों की गिनती हो तो समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर के समाप्तवादी पार्टी हो जाये।सभा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप,अमांपुर प्रत्याशी हरिओम वर्मा,कासगंज प्रत्याशी देवेंद्र राजपूत,महेंद्र सिंह बघेल,कौशल साहू,दिनकर राब चतुर्वेदी,महेंद्र सिंह रावत,अवनी मिश्रा,संजय सोलंकी,सीमा शाक्य,बॉबी कश्यप,रुद्र प्रताप सोलंकी,कृष्णकांत वशिष्ठ,मनोज चोहान,मौजूद रहे।
